घुमारवीं(बिलासपुर). शिमला धर्मशाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग के विस्तारीकरण का कार्य सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं के सामने परेशानी का सबब बना हुआ है. करीब दो महीने से सिविल हॉस्पिटल के साथ लगते राष्ट्रीय उच्च मार्ग के दोनों तरफ सीवरेज पाइप टूटे पड़े हैं. लोगों के बार बार शिकायत करने और आईपीएच विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. लेकिन दो महीने से गंदगी का सामना करने को मजबूर लोगों को अब निजात मिलने की उम्मीद बंधी है.
दुकानदारों ने बताया कि उनका व्यवसाय ठप
शनिवार सुबह आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता मस्तराम चौहान ने अपने कर्मचारियों के साथ मौके का मुआयना किया तथा लोगों को आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर ही सीवरेज पाइप लाइन की मरम्मत कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए ठेकेदार को निर्देश दे दिए गए हैं. बताते चलें कि टूटे सीवेज पाइप के चलते दुकानदार व पैदल चलने वाले लोग गंदगी झेलने को मजबूर थे. स्थानीय दुकानदार कृष्णचंद जम्मनू राम , प्रदीप चोपड़ा , गोवर्धन सिंह सहित अनेक दुकानदारों ने बताया कि उनका व्यवसाय पिछले करीब दो महीने से चौपट हो कर रह गया था, क्योंकि यहां गंदगी पसरी होने के कारण कोई भी ग्राहक उनकी दुकानों का रुख ही नहीं करता.
सड़क विस्तारीकरण का काम शुरू
वहीं प्रदेश विकलांग संघ के प्रधान श्रवण कुमार लखन पाल ने भी कहा कि प्रदेश के दिव्यांग लोगों का कार्यालय में आना जाना लगा रहता है, लेकिन सड़क टूटी होने के कारण उन्हें सड़क पार करने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. उधर कनिष्ठ अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 देशराज शर्मा ने बताया कि सीवेज पाइप टूटने के कारण यहां सड़क का कार्य कुछ समय से ठप पड़ा है तथा जैसे ही आईपीएच विभाग इन पाइपों को दुरुस्त करता है, वैसे ही सड़क विस्तारीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा.