घुमारवीं(बिलासपुर). राष्ट्रीय कृमि दिवस का एक दिन का प्रशिक्षण राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं के प्रधानाचार्य जोगिंद्र सिंह राव की अध्यक्षता में किया गया. इस प्रशिक्षण में खंड घुमारवीं के लगभग 50 स्कूलों के प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापक इस प्रशिक्षण में मौजूद थे. घुमारवीं के कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने राष्ट्रीय कृमि दिवस को सफल बनाने के लिए एक दिन का प्रशिक्षण दिया.
इस प्रशिक्षण में डॉ. वर्मा ने कृमि संक्रमण के मुख्य बिंदुओं के बारे में बिस्तार से बताया और सभी अध्यापको से इस दिवस को सफल बनाने और सहयोग देने का आग्रह किया. डॉ. वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को 19 फरवरी को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी.
डॉ. वर्मा ने बताया कि 1 से 2 वर्ष तक के बच्चे को आधी गोली और 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली खिलाई जाएगी. डॉ. वर्मा ने बताया कि यह दवाई सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और स्वास्थ्य संस्थानों में मुफ्त खिलाई जाएगी. डॉ. वर्मा ने बताया कि जो बच्चा 19 फरवरी को दवाई नहीं खाएगा उसे 24 फरवरी को दवाई खिलाई जाएगी. इस प्रशिक्षण में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राकेश सेठी, प्रशिक्षित स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल और विभिन्न स्कूल के प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापक मौजूद थे.