बिलासपुर(घुमारवीं). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के छात्रों ने कुल्लू में चल रहे राज्यस्तरीय सुगम संगीत में पहला स्थान पाया है. इस जीत से स्कूल में खुशी की लहर है. घुमारवीं के छात्रों ने कुल्लू के स्कूल में सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मधुर संगीत सुनाया और खूब वाहवाही लूटी. संगीत प्रवक्ता राजकुमार गौतम ने इसकी जानकारी दी.
प्रधानाचार्य ने किया बच्चों का स्वागत
राजकुमार ने बताया कि घुमारवीं से सौरभ, दीपासु और सानुक ने शास्त्रीय संगीत व सुगम संगीत में अव्वल स्थान पाया है. राज्यस्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में इन बच्चों ने सुगम संगीत में अपनी मधुर संगीत का प्रदर्शन किया. इन बच्चों के स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह राव ने स्वागत किया.