घुमारवीं(बिलासपुर). घुमारवीं नगर परिषद के सात वार्डो में अभी भी पूरी तरह से सीवरेज की सुविधा लोगों को नहीं मिल पाई है. बेशक नगर परिषद द्वारा लोगों को बेहतर सुविधा के लिए अन्य आधुनिक सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट लगाया गया है पर अब भी कई क्षेत्रों को इस सुविधा से नहीं जोड़ा गया है.
जनगणना 2011 के अनुसार 7,811 लोग
नगर परिषद के कुछ वार्डो में लोग अभी इस सुविधा से वंचित हैं. शहर में साफ-सफाई को बेहतर रखने के लिए नगर परिषद के द्वारा विभिन्न स्थानों पर 11 शौचालयों का निर्माण किया गया है. लेकिन यह इतनी बड़ी जनसंख्या के लिए काफी नहीं है. परिषद लगभग आठ किलो मीटर दायरे मे फैला है. जनगणना 2011 के अनुसार 7,811 लोग हैं जबकि आज की स्थिति में यह आंकड़ा लगभग तीस हजार के करीब पंहुच चुका है.
धरातल पर दावे हवा-हवाई
नगर परिषद के सात वार्डो में जिन लोगों ने कनक्शन लिए हैं वह मात्र 604 हैं. संबधित विभाग दावे कर रहा है कि लोगों की समस्याओ को ध्यान में रखकर बेहतर सुविधा दी जा रही है, पर धरातल पर दावे हवा-हवाई हैं. कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि नगर परिषद साफ सफाई के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी भी कनैक्शन नही लिए हैं वह संबधित विभाग के पास आवेदन कर सकते हैं. एक्शन आई.पी.एच. अरविंद सूद ने कहा कि शहर के हर कोने को सीवरेज लाइन से जोड़ा गया है. वहीं कुछ स्थान अभी भी है जिन्हे सीवरेज लाइन से जोड़ना है. उन क्षेत्रो को शीघ्र ही सीवरेज लाइनों से जोड़ा जाएगा.