राजगढ़ (सिरमौर). राजगढ़ उपमंडल के साथ लगती ग्राम पंचयात टिककर के गांव लहराब व मंडिया घाट के साथ धार में एक लड़की की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई. स्थानीय निवासी राम कृष्ण ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार करीब 3 व 4 बजे के करीब हिमांशी तौमर (18 )पुत्री कृष्ण लाल अपने घर से करीब सो मीटर की दुरी पर बने पानी के टेंक में डूब गई जिससे उसकी मोट हो गई है.
बताया जा रहा है कि हिमांशी तौमर अपने पिता की इकलोती लड़की थी. इससे इलावा कृष्ण लाल के तीन बेटे है. हिमांशी की अचानक मौत सुनकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी रामकृष्ण ने दस फिट पानी के टेंक में जाकर अपने अन्य दोस्त सहित हिमांशी को टेंक से बहार निकला व 108 एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया गया था, लेकिन रस्ते में ही हिमांशी की मोत हो गई थी. राजगढ़ अस्पताल में डॉ द्वारा हिमांशी का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शव को परिजनों को सोंप दिया गया.
राजगढ़ एसडीएम नरेश वर्मा ने हिमांशी की मोट पर गहरा शोक प्रकट किया है व बताया की मेने राजगढ़ तहसीलदार को आदेश दे दिए है की हिमांशी के परिवार वालो को फोरी राहत राशी प्रदान की जाए.