सोलन. पुलिस चौकी सोलन में आज लड़कियों ने खूब उपद्रव मचाया. लड़कियों ने बाज़ार में कुछ युवकों पर फब्तियां कसने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत दर्ज करवाते समय लड़कियों ने अपना आपा खो दिया और उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों के ऊपर ही हांथ उठा दिया.
यह लड़कियां यहीं नहीं रुकी, बल्कि कार्यवाही करती महिला पुलिसकर्मियों के हांथ से जरूरी कागज़ात छीन कर उसे फाड़ने की कोशिश करने लगी. फिलहाल पुलिस ने इन युवतियों पर मामला दर्ज कर लिया है. प्रश्न यह भी उठता है कि उन लड़कियों को पुलिस ऐसा क्या कह रही थी, कि लड़कियां इतनी भड़क गयी. इन सभी बातों की तहकिकात होनी चाहिये.
अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि पहले तो महिलाओं ने युवको के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, लेकिन बाद में यही युवतियां किसी बात पर महिला पुलिसकर्मी से ही उलझ गई. जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्यवाही की जा रही है.