सोलन(अर्की). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सौजन्य से जिलास्तर स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के इस चरण में दाड़लाघाट, अर्की, कुनिहार, धुन्दन,चंडी के स्कूलों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इसमे 850 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष रजनीश वर्मा और तहसील संयोजक प्रकाश ठाकुर ने बताया कि जिलास्तर की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को पांच हजार रुपये, द्वितीय स्थान से लिए तीन हजार और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतियोगी को दो हजार रुपये नकद ईनाम के साथ स्मृति चिह्न भी दिया जाएगा.
इसके अलावा पांच अन्य प्रतियोगियों को एक हजार रुपये प्रति प्रतियोगी सांत्वना राशि दी जाएगी. जिला भर में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतियोगी का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा.