हमीरपुर. अगर आप इंडियन आर्मी ज्वाइन करने की सोच रहे हैं, तो जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहिये. मालूम हो कि आर्मी की खुली भर्ती में युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कुछ खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं. अभी तक भर्ती के लिए तीन जिलों से सिर्फ आठ हजार युवाओं ने ही आवेदन किया है. इसलिए जिन युवाओं को आर्मी में जाना है वो जल्द से जल्द आवेदन करना सुनिश्चित करें.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर निर्धारित की गई है. उसके बाद युवा चाहकर भी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकेंगे. आर्मी की खुली भर्ती 10 से 16 नवंबर तक इंदिरा गांधी स्टेडियम ऊना में आयोजित की जा रही है. भर्ती में हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर के युवा ही अपनी किस्मत आजमा सकेंगे. जो भी युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं वह खुद ही सारी जानकारियां फॉर्म में भरना सुनिश्चित करें. युवा अपना सही मोबाइल नंबर दें. अगर भर्ती से संबंधित कोई जानकारी देनी हो, तो उन्हे मैसेज के जरिए सूचित किया जायेगा.
इंडियन आर्मी की बेबसाइट अंतिम तिथि के उपरांत अपने आप ही बंद हो जाएगी. इसके बाद युवा चाहकर भी रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकेंगे. भर्ती के लिए बिना रजिस्ट्रेशन युवाओं को एंट्री नहीं मिलेगी. इसलिए युवा अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द आवेदन करें.
इंदिरा गांधी स्टेडियम ऊना में हमीरपुर जिला के युवाओं की सोल्जर सामान्य व सोल्जर क्लर्क, एसकेटी की भर्ती 12 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि 13 नवंबर को विश्राम रहेगा. बिलासपुर जिला के युवाओं की सामान्य सोल्जर और सोल्जर क्लर्क, एसकेटी की भर्ती 14 नवंबर, ऊना जिला के युवाओं की सामान्य सोल्जर और सोल्जर क्लर्क, एसकेटी की भर्ती 15 नवंबर को रखी गई है, जबकि 16 नवंबर को विश्राम रहेगा.
भर्ती निर्देशक हमीरपुर कर्नल संजय चावला का कहना है कि युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कोई खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं. अंतिम तिथि तक वेबसाइट पर ज्यादा वर्कलोड पड़ने से युवाओं को रजिस्ट्रेशन में दिक्कतें आ सकती हैं. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह खुली भर्ती के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें, बिना रजिस्ट्रेशन के युवाओं को मैदान में एंट्री नहीं मिलेगी.