शिलाई (सिरमौर). पांवटा साहिब क्षेत्र के माजरा थाना क्षेत्र के तहत मेलियो गांव में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. रविवार की रात एक धर्मस्थल में घुसकर धार्मिक किताबों को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा कुछ और सामान भी जला दिया. सुबह जानकारी मिलने पर एक वर्ग के लोग सड़क पर उतर आए और घंटों चक्काजाम कर दिया. प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने मामला संभाला. आरोपियों की तलाश जारी है.
एनएच-7 पर लगाया तीन घंटे तक जाम
रविवार की रात एक बजे की घटना के बाद सोमवार को सूचना मिलने पर सैकड़ों लोग जुट गए. नाराज लोगों ने चंडीगढ़-देहरादूर एनएच-7 को लगभग तीन घंंटे तक जाम कर दिया. लोगों का आरोप था कि पहले भी ऐसी कोशिशें हो चुकी हैं मगर सौहार्द न बिगड़ने पाए इसलिए मामले को दबा दिया गया. लोगों का यह भी आरोप था कि छेड़खानी के मामलों पर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती इस वजह से अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं.
सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ ले गए आरोपी
धर्मस्थल में पुस्तकों को आग लगाने के बाद आरोपी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ ले गए. नाराज लोगों ने प्रशासन को तीन दिन में मामले का खुलासा करने की चेतावनी दी है. माजरा बीडीसी सदस्य चयन सिंह चौधरी ने स्पष्ट किया कि यदि पुलिस तय समय के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र के सभी समुदाय के लोग इस कुकृत्य के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पावटा के SDM एचएस राणा व DSP प्रमोद चौहान सहित SP सिरमौर रोहित मालपानी और डीसी सिरमौर बीसी बडडालिया भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के समझाने के बाद लोग 3 दिन का समय देकर सड़क से हट गए. उपायुक्त सिरमौर BC बडलिया ने कहा कि घटना दुखद एवं शर्मनाक है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा मामले में निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी.