नई दिल्ली. बिहार के गोपालगंज जिले में बुधवार की रात को सासामुसा चीनी मिल का बॉयलर फट गया, जिसमें पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके साथ ही नौ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. कई मजदूर अब भी मिल में फंसे हुए हैं.
पुलिस ने इस मामले में मिल के मालिक और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतकों में से चार लोगों की पहचान हो गयी है, जिनमें कुचायकोट के खजुरी निवासी अर्जुन कुमार कुशवाहा, कुचायकोट के बाणी, खजुरी निवासी कृपा यादव और यूपी के पडरौना निवासी (60) वर्षीय मो. शमसुद्दीन शामिल है. मोहम्मद शमसुद्दीन इस मिल में पिछले 40 साल से टरबाइन चलाने का काम करते थे.
गंभीर रूप से घायल लोगों को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही सिर्फ 3 लोगों को ही पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया है. जबकि सदर अस्पताल में भर्ती सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.
मिली जानकरी के अनुसार यह घटना बुधवार रात 11 बजे की है. जब गन्ने की पेराई का काम चल रहा था. तभी बॉयलर टैंक में जाने वाला बॉयलर पाइप फट गया. पाइप के फटने से जबरदस्त धमाका हुआ. इस धमाके के कारण आसपास रखी मशीन भी खराब हो गई. जब यह धमाका हुआ उस समय दो लोग बॉयलर टैंक के पास काम कर रहे थे, उनके शरीर के परखचे उड़ गए.
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: एनटीपीसी के प्लांट में धमाके से मरने वालों की संख्या 30 हुई
गौरतलब है कि पिछले महीने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में 1 नवंबर को हादसा हुआ था. जिसमें ऊंचाहार हार स्थित एनटीपीसी के 500 मेगावाट की यूनिट नंबर 6 की बॉयलर स्टीम पाइप तेज धमाके के साथ फट गई. इस हादसे में 30 लोगों को मौत हो गयी थी.