नई दिल्ली. गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल के मालिक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने कंपनी के मालिक मनीष भंडारी को देवरिया से गिरफ़्तार किया.
गोरखपुर: ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों की संख्या 63 हुई
मालूम हो बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 7 से 12 अगस्त के बीच महज़ 6 दिनों में 30 बच्चों समेत 60 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई थी. जिसके बाद यह आरोप लगा था कि यह मौतें अस्पताल में ऑक्सीजन गैस की न होने की वजह से हुईं. ऑक्सीजन की कमी अस्पताल के मैनेजमेंट के द्वारा पुराने बिलों का भुगतान न करने की वजह से हुई.
भुगतान न होने पर पुष्पा सेल ने ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी थी. वहीं मनीष भंडारी ने प्रार्थना पत्र लगाकर सरेंडर करने की इजाज़त मांगी थी.