शिमला. राज्य सरकार ने शनिवार देरशाम प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने एचएएस अफसरों की तीसरी सूची निकाली है. 11 अफसरों को फिर बदला गया है. अधिसूचना के मुताबिक एडीएम पूह के लिए ट्रांसफर किए गए एचएएस अधिकारी घनश्याम चंद को अब अतिरिक्त सचिव (आईपीएच) लगाया गया है. पूर्व सैनिक निगम के सचिव पद पर बदले गए बलवान चंद को अब एसडीएम फतेहपुर लगाया गया है. वहीं, चौपाल के एसडीएम अनिल कुमार को श्रीनयनादेवी जी का एसडीएम लगाया गया है.
करसोग के एसडीएम हितेश आजाद संयुक्त निदेशक (एलीमेंटरी शिक्षा) लगाया गया है, जबकि सैनिक कल्याण के ओएसडी के पद पर ट्रांसफर किए गए अनुपम कुमार को अब पूर्व सैनिक निगम का सचिव लगाया गया है. उनके पास आगामी आदेशों तक एसी टू डीसी हमीरपुर का भी अतिरिक्त कार्यभार होगा. जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी पूजा चौहान को एसडीएम आनी लगाया गया है. वहीं, सैनिक कल्याण हमीरपुर के ओएसडी के पद से ट्रांसफर की गई चेतना के तबादला आदेश कैंसल कर दिए गए हैं. उनका तबादला एसी टू डीसी हमीरपुर के पद पर हुआ था.
आनी के एसडीएम पंकज शर्मा को जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी लगाया उधर, एसडी नेगी को राज्य निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के सचिव पद पर तैनाती दी गई है और वे इस पद से एक्ता कप्टा को रिलीव करेंगे. वहीं, आनी के एसडीएम पंकज शर्मा को जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी लगाया गया है, जबकि एसी टू डीसी किन्नौर सुरेंद्र कुमार को आईटीडीपी किन्नौर के प्रोजेक्ट अधिकारी की भी अतिरिक्ति जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, आईटीडीपी किन्नौर के प्रोजेक्ट अधिकारी कुलदीप सिंह पटियाल को एडीएम पूह लगाया गया है