मंडी(जोगिंद्रनगर). कड़ाके की ठंड में गंभीर रूप से चोटिल हुई बेसहारा गायों को उपचार दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है. पशु चिकित्सालय और स्थानीय नगर परिषद की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल हो चुकी बेसहारा गायों को हरसंभव उपचार दिलाने के लिए जगह-जगह पर दस्तक देना शुरू कर दिया है.
अब तक अनेकों मवेशियों को प्राथमिक उपचार और वैक्सीन के टीके लगाए जा चुके हैं. इसी अभियान के तहत मंगलवार को नगर परिषद के वार्ड दो में दो बेसहारा गायों को स्थानीय प्रशासन के आदेश पर प्राथमिक उपचार दिया गया.
इस अभियान में स्थानीय लोगों का भी सहयोग प्रशासन को मिल रहा है. लोगों के द्वारा दी जा रही जानकारी पर पशु चिकित्सालय के पशु औषधिक योजक घटनास्थल पर पहुंच कर बेसहारा पशुआें को यथासंभव उपचार देने में जुटे हुए हैं. इससे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मवेशियों को उपचार की आस जगी है.
जोगिंद्रनगर पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. अरुण कुमार के अनुसार बेसहारा पशुआें के घायल होने पर चिकित्सालय के द्वारा गठित टीमों के माध्यम से प्राथमिक उपचार सुनिश्चित किया गया है. जबकि गंभीर बीमारी से पीड़ित मवेशियों का उपचार पशु चिकित्सालय में किया जा रहा है.