सुजानपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण करने के लिए भारत सरकार की टीम ने गुरुवार को नगर परिषद सुजानपुर का दौरा किया. इस दौरान टीम ने स्वच्छता संबंधी तमाम जानकारियां जुटाईं. सर्वेक्षण करने आई टीम ने नगर परिषद सुजानपुर की तमाम सफाई व्यवस्था, शौचालय और डंपिंग साइट की पूरी जानकारी ली. टीम ने बताया कि बताया कि पूरे भारत की करीब 4000 नगर परिषदों का स्वच्छता सर्वेक्षण किया जा रहा है, बाद में आकलन कर योग्यता के आधार पर नंबर दिए जाएंगे.
स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल नगर परिषदों को भारत की केंद्र सरकार अलग से बजट का प्रावधान करेगी. सर्वेक्षण करने आई टीम ने सफाई कर्मियों के सेफ्टी उपकरणों, डंपिंग साइट की स्थिति, डस्टबिन का इस्तेमाल आदि की जानकारी ली. टीम निरीक्षण के दौरान डंपिंग साइट के साथ गीला कचरा हरे डस्टबिन व सूखा कचरा नीला डस्टबिन में डालने के प्रबंधों का भी निरीक्षण किया गया. स्वच्छता के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए. स्वच्छता सर्वेक्षण टीम में सीनियर असिस्टेंट विकास गर्ग ने बताया की गुरुवार को सुजानपुर नगर परिषद का दौरा कर स्वच्छता संबंधी जानकारियां जुटाई गई हैं. उन्होंने सर्वेक्षण कर योग्यता के आधार पर नगर परिषदों का आंकलन कर नगर परिषद को बता दिया जाएगा.