सुंदरनगर(मंडी). हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन सुंदरनगर के महादेव शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ. रविवार को महासंघ की राज्य कार्यकारिणी ने सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में आ रही गिरावट को लेकर चिंता जाहिर की. महासंघ के संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन मिश्रा ने कहा कि महासंघ मार्च माह में शिमला में एक राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था लानी चाहिए जिससे सरकारी कर्मचारियों के बच्चे केवल सरकारी स्कूलों में ही पढ़े. उन्होंने कहा कि इससे कहीं न कहीं स्कूलों की दशा और दिशा में परिवर्तन होगा.
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी स्कूलों में मास्टरों की कमीं एक गंभीर समस्या है. उन्होंने कहा कि जहां 55 शिक्षकों की जरूरत है वहां केवल 25 शिक्षक ही पढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महासंघ इन मुद्दों को मजबूती के साथ उठाएगा. बैठक में रजनीश चौधरी, दर्शन लाल, अतिरिक्त महामंत्री विनोद, मंडी जिला के प्रधान भक्त चंदेल, बिलासपुर के प्रधान रविंद्र कुमार सोलंकी, प्रधान नरेंद्र कपिला समेत अन्य पदाधिकारी मोजूद रहे.