बोकारो. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह उद्योग विभाग के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि झारखण्ड में निवेशकों को उद्योग स्थापित कराने के लिए हर सुविधा दी जायेगी. राज्य में निवेशकों के अनुकूल वातावरण देने एवं उद्यमियों के समस्याओं का निराकरण के लिए वर्णवाल ने बोकारो स्थित वियाडा भवन में शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक की गई.
वर्णवाल ने कहा कि झारखण्ड में बाहरी निवेशक अपना उद्योग स्थापित करने के लिए तत्पर हैं साथ ही क्षेत्रीय निवेशक भी सरकार की नितियों के कारण अपने उद्योग स्थापित करने के लिए तैयार हैं. झारखण्ड के औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार भूमि मुहैया कराने के लिए तैयार है. उन्होंने बी.एस.एल प्रबंधन को बोकारो क्षेत्र में बी.एस.एल पर निर्भर लगभग 235 इकाईयाँ की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा है.
बैठक में उद्योग विभाग के निदेशक के. रवि कुमार ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराते हुए उद्योग स्थापित करना चाहती है.
बैठक में उपायुक्त राय महिमापत रे, उप विकास आयुक्त दिगेश्वर तिवारी, सचिव वियाडा मनोज जायसवाल, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी चास सतीश चन्द्रा, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित मौजूद रहे.