मंडी(करसोग). हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, करसोग के सरस्वती विद्या मंदिर में बच्चों के बीच पहुंचे.
यहां राज्यपाल ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया. दरअसल स्कूल में एक सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें राज्यपाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
इस कार्यक्रम में लगभग 32 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमे लोकनृत्य, भाषण प्रतियोगिता, समूहगान आदि का आयोजन हुआ. यह दूसरा मौका था जब राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर स्कूली बच्चों को राष्टभक्ति, ईमानदारी, भारत की संस्कृति, शिक्षा और अर्थ के बारे में ज्ञान साझा किया.