हमीरपुर. राज्यपाल आचार्य देवव्रत हिंदी दिवस के मौके पर 14 सितंबर को शिमला के गेयटी थियेटर में राष्ट्र भाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. हमीरपुर जिले के लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा को अधिकारी वर्ग में जबकि गृह रक्षा दसवीं वाहिनी में लिपिक अजय कुमार, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कार्यालय के लिपिक अनिल कुमार, सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय की लिपिक सीमा देवी को कर्मचारी वर्ग में राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने देते हुए बताया कि हिंदी भाषा की ओर सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भाषा एवं संस्कृति विभाग हर वर्ष हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर राजभाषा पुरस्कार प्रदान करता है.
जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने बताया कि हिंदी पखवाड़ा के तहत हिंदी भाषा के प्रति जन जागरण की समझ तथा युवा पीढ़ी की रूचि बढ़ाने के आशय से विभाग द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों के लिए हिंदी भाषण, हिंदी निबंध लेखन और हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का जिला स्तर पर आयोजन किया गया है. हिंदी प्रश्नोत्तरी में सामान्य हिंदी साहित्य तथा हिंदी व्याकरण एवं हिमाचल प्रदेश के सामान्य ज्ञान के आधार पर लिखित प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है.
प्रत्येक प्रतियोगिता के विजेता तथा उप विजेता को शिमला में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा.