बिलासपुर. जल्द ही गोबिंद सागर झील पर एक फोर लेन पुल बनने जा रहा है, जिससे बिलासपुर के लोगों के लिए विकास का रास्ता भी खुल जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि फोरलेन बनने के बाद बिलासपुर शहर, गोबिंद सागर के उस पार तक कनेक्ट हो जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, बिलासपुर के लोगों ने बदले हुए हालातों का सामना किया है. राष्ट्रहित में बिलासपुर के लोगों ने
कुर्बानियां दी है. भाखड़ा बांध के विस्थापितों की कुछ समस्याएं आज भी ज्यों की त्यों है. लेकिन लोगों की कुर्बानियां ऐसे ही बेकार नहीं जाएगी. उनकी समस्या का समाधान होगा. दड़ोला पुल के शिलान्यास को लेकर उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस पुल के निर्माण पर ढाई सौ करोड़ की लागत आएगी. इस पुल के साथ फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है. इसलिए फोरलेन के निर्माण के बाद जहां भी पुल निर्माण की संभावना रहेगी, वहां पर पुल का निर्माण किया जाएगा.