जयपुर: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विश्वास जताया कि राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा का धार्मिक ध्रुवीकरण का एजेंडा विफल रहा.
उल्लेखनीय है कि राज्य में हर विधानसभा चुनाव में राज यानी सरकार बदलने का ‘रिवाज’ है. इसी संदर्भ में डोटासरा ने दावा किया कि इस बार ‘राज’ नहीं ‘रिवाज’ बदलेगा. सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को जहां घोषित जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता में वापसी का भरोसा है, तो भाजपा विकास, भ्रष्टाचार और महिला अपराध मुद्दे पर सत्ता में वापसी का विश्वास जता रही है.
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की चर्चा करते हुए डोटासरा ने कहा कि घोषित जनकल्याणकारी योजनाओं व राज्य के बेहतर प्रशासन मॉडल की पूरे देश में चर्चा है और अपनाने की भी होड़ मची है.
मालूम हो, चुनाव से पूर्व कांग्नेस ने 7 गारंटियों का ऐलान किया है, इसमें परिवार की एक महिला को हर साल 10 ,000 रुपए और 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देने की गारंटी दी गई है. हालांकि ऐसी ही कुछ गारंटी बीजेपी ने भी अपने घोषणा पत्र में दीं है.