कुल्लू. वन, परिवहन और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कार्यभार संभालते ही वन माफिया और तस्करों पर शिकंजा कसा गया है. कई वर्षों से वनों के अवैध कटान में सक्रिय बड़े-बड़े माफिया जेल में डाले जा रहे हैं.
मंगलवार को कटराईं में जनसभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने बताया कि वन माफिया पर कड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने शिमला जिले की कोटी वन रेंज में सैकड़ों पेड़ों के कटान के मामले पकड़े हैं. चैपाल में देवदार के तेल की तस्करी और बिलासपुर जिले में करोड़ों रुपये के खैर के पेड़ों के कटान का भी पता चला है. इन मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
इस मौके पर गोविंद सिंह ने स्थानीय मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा उनकी समस्याएं भी सुनीं. उन्होंने कई जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान भी कर दिया. कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर, मंजरी नेगी, सीता देवी, मनाली भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह, महामंत्री ठाकुर दास, बीडीसी अध्यक्ष अनीता ठाकुर, उपाध्यक्ष अमर ठाकुर और अन्य लोग भी उपस्थित थे.