नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मुस्लिम समुदाय को हज यात्रा के लिए दी जाने वाली सब्सिडी पूरी तरह समाप्त कर दी है. सालाना हज यात्रा पर मिलने वाली सब्सिडी को अब हटा लिया गया है.
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि हज सब्सिडी से बचने वाली पूरी राशि मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा पर खर्च की जाएगी. हर साल सरकार की ओर से 700 करोड़ की राशि दी जाती थी. इस साल भी 1.75 लाख लोग हज यात्रा के लिए जाएंगे. यात्रा के लिए कुल 4 लाख लोगों ने आवेदन किया है. लेकिन अब हज यात्रा के लिए सब्सिडी खत्म करने के बाद इन यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने साल 2012 में केंद्र सरकार को हज सब्सिडी खत्म करने का आदेश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि सरकार को इसे 2022 तक पूरी तक खत्म कर देना चाहिए.