हमीरपुर(बड़सर). ग्राम रोजगार सेवक संघ खंड बिझड़ी की बैठक ब्लॉक प्रधान पोषक दत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रोजगार सेवकों ने नई सरकार से अपने नियमितीकरण की मांग उठाई है. रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से उन्हें नियमित करने की मांग की है.
ब्लॉक प्रधान ने कहा कि पंचायतों मे रोजगार सेवकों से काम तो पूरा लिया जाता है, लेकिन उन्हें वेतन नाममात्र का दिया जाता है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने रोजगार सेवकों को आश्वासनों का लॉलीपॉप देकर केवल उनका शोषण ही किया गया. उन्होंने कई बार उच्चाधिकारियों एवं मंत्रियों को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि रोजगार सेवकों को पिछले 4 माह से वेतन भी नहीं मिला है. जिससे उनके घरों मे रोजी रोटी के लाले पड़े हुए हैं. उन्होंने पंचायती राज मंत्री से रोजगार सेवकों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है. इस मौके पर रोजगार सेवक मनोज कुमार, योगराज, जगवीर सिंह, ललित, प्रवीण, नरेश, रीता देवी, अनीता देवी आदि उपस्थित रहे.