शिमला. हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में पंचायत चौकीदारों का मानदेय बढ़ाकर 4 हजार रुपये करने पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सरकार का आभार जताया है.
महासंघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता ठाकुर ने कहा कि लंबे समय से प्रदेश के 3226 पंचायत चौकीदार मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इससे उन्हें आर्थिक लाभ होगा जिसके लिए सभी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कैबिनेट मंत्रियों और आला अधिकारियों का आभार व्यक्त कर रहे हैं.
लेकिन इनके लिए कैबिनेट बैठक में सरकार ने किसी भी तरह की पॉलिसी बनाए जाने पर कोई विचार नहीं किया जिससे सभी मायूस हैं.
सुनीता ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार इनके लिए पॉलिसी बनाने का निर्णय लेती तो सभी पंचायत चौकीदार परिवार सहित दिवाली से पहले एक और दिवाली मनाते.
वहीं कृषक मित्रों, एसएमसी नॉन ग्रांट इन एड और प्रदेश भर के कर्मचारियों के हित में सरकार ने कोई बड़ा फैसला नहीं लेने पर कर्मचारी वर्ग हतोत्साहित हैं.
सुनीता ठाकुर ने मांग की है कि मुख्यमंत्री आला अधिकारियों को तुरंत आदेश दे कि जुलाई 2014 एवं सितम्बर 2014 की 4-9-14 के बाबत जारी दोनों अधिसूचनाओं को निरस्त कर कर्मचारियों को लाभ दें. वहीं, वेतन विसंगति के लिए गठित कमेटी को भी जल्द निर्देश जारी करें कि इन विसंगतियों को दूर कर कर्मचारी हित में फैसला लें.