मंडी (सरकाघाट). उपमंडल मुख्यालय पर सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. हरी सब्जी और ताजे फल गृहणियों की रसोई से गायब हो रहे हैं, जिससे कठिनाई हो रही है. इससे न केवल गृहणियों के लिए सब्जी खरीदना एक टेढ़ी खीर साबित हो रही है. वहीं उनको अपने मासिक बजट से घर चलाना मुश्किल हो रहा है.
आज के ताजा भावों में फूलगोभी तीस से चालीस रुपये बिक रही है. भिंडी 80 रुपये, मटर 90 रुपये,टमाटर साठ रुपये, प्याज 50 रुपये. फलों में सेब 100 रुपये, पपीता पचास रुपये, केला 70 रुपये दर्जन, अनार 120 रुपये, जापानी फल अस्सी रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रहे हैं. आसपास के क्षेत्रों चोलथरा, सब्जी मंडी जाहू, टिहरा, खौदा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति किलोग्राम पांच, दस और बीस रुपये कम दाम पर बेची जा रही हैं.
गृहणियों रजनी देवी, कांता देवी, शीला, राजकुमारी, रीता, संजना देवी, कल्पना शर्मा का कहना है कि सब्जियों की बम्पर पैदावार के बावजूद दुकानदार कीमतें कम नहीं कर रहे हैं. इन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भी फल और सब्जी विक्रेताओं का नियमित निरीक्षण किया जाए. ताकि उनको राहत मिल सके.
इस बारे में जब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक अनीश ठाकुर से बात की गई तो बताया कि व्यापारियों को आज ही मूल्य कम करने के लिए कहा जाएगा और कोताही करने वाले किसी दुकानदार से नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. साठ ही निरीक्षण भी नियमित रूप से आरंभ दिया जाएगा.