सोलन. चुनाव प्रचार के लिए राजनेताओं के पास महज तीन दिन बचे हैं. इसलिए वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के तूफानी दौरे कर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने के जुगाड़ में लगे हैं. जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल आज सोलन के बाजारों में अपने हक में वोट मांगते नजर आए. कांग्रेस की मानें तो चुनावी माहौल में महंगाई का बढ़ना उनके लिए वरदान साबित हो रहा है.
चुनाव में भुगतने होंगे परिणाम
महंगाई को लेकर धनीराम शांडिल ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि पहले नोटबन्दी से भारत की जनता परेशान थी. उसके बाद जीएसटी से लेकिन यही नहीं अब पेट्रोल डीजल के दामों के साथ-साथ गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी कर आम जनता के साथ-साथ गृहणियों को भी परेशान कर दिया है. जिसके परिणाम उन्हें हिमाचल के चुनावों में भुगतने होंगे. क्योंकि भारत की जनता को मोदी सरकार ने बहुत से सब्जबाग दिखाए. लेकिन अब सब के समक्ष उनकी हकीकत खुद बयां हो रही है.
बताते चलें कि गैस के दाम में बढ़ा दिया गया है. पहले 75 रुपए प्रति किलो गैस मिलता था, लेकिन अब 95 रुपए कर दिया गया है.