नई दिल्ली. गुड्स एंड सर्विस टैक्स नीति निर्धारण करने वाली जीएसटी कांउसिल की बैठक में आज टैक्सों को लेकर का पुनर्निर्धारण किया गया. दो दिन गुवाहाटी में चली इस बैठक में आज फैसला लिया गया है कि 28 प्रतिशत की स्लैब में अब सिर्फ 50 ही प्रोडक्ट होंगे. वो भी इन 50 में सारे लग्जरी आइट्म को ही रखा जायेगा.
इसी के साथ 177 वस्तुओं पर 18 प्रतिशत का ही टैक्स लगेगा. इसमें घरेलू वस्तुएं, शैम्पू ,चाकलेट मोबाइल जैसी चीजें शामिल हैं.
जीएसटी नेटवर्क समिति के अध्यक्ष सुशील मोदी ने बताया कि अब केवल 50 सामान ही 28 फीसदी टैक्स के दायरे में रह गए हैं, जिनमें से ज्यादातर लग्जरी सामान हैं. बाकी सभी 177 आइटम्स को 18 % जीएसटी स्लैब में रखा गया है. चार महीने बाद छोटे करोबारियों को ध्यान में रखते हुये इनमे बदलाव किया गया है.