नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में मंगलवार को जीएसटी काउंसिल परिषद की 50वीं बैठक हुई. निर्मला सीतरमण की अगुआई में इस बैठक में कई वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में बदलाव का ऐलान किया गया. आइए जानतें हैं जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कौन सी चीजें सस्ती होंगी और कौन सी महंगी.
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स काउंसिल की बैठक में कैसिनो, ऑनलाइन गेमिंग और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने पर समहति बनी है. अब कैसिनो और ऑनलाइन गेम पर खेलना महंगा पड़ेगा. इसके साथ ही कैंसर की इंपोर्टेड दवा और सिनेमाघरों में खाने-पीने की चीजों के सस्ते होने की उम्मीद है.
महंगा
- ऑनलाइन गेमिंग
- हॉर्स रेसिंग
- कसीनो
सस्ता
- कैंसर की इंपोर्टेड दवा
- सिनेमाघरों में खाने-पीने की चीजें
ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी
GST काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग और कसिनो पर 28 फीसदी GST लगाने की मंजूरी दे दी है. काउंसिल ने कहा कि गेम के फेस वैल्यू के हिसाब से 28% GST लगेगा.
सिनेमाघरों में खाना-पीना हुआ सस्ता
GST काउंसिल ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए सिनेमा घरों में खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी में कटौती की है. इससे अब लोगों को सिनेमा घरों में खाने-पीने की चीजों के दाम में थोड़ी राहत मिलेगी. GST काउंसिल ने फूड, बेवरेजेज पर GST 18% से 5% किया. वहीं LD स्लैग, FLY ASH पर GST 18% से घटाकर 5% किया गया.
कैंसर की दवाएं होंगी सस्ती
GST काउंसिल ने अपनी बैठक में कैंसर का इलाज करने वाली और कुछ गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाओं को GST के दायरे से बाहर रखने का फैसला किया है. मेडिसिन और फूड फॉर स्पेशल मेडिसिन पर उपयोग आने वाले प्रोडक्ट पर भी IGST 5% और 12% लग रही थी उसे भी जीरो करने कि सिफारिश की है. वहीं, कैंसर की इम्पोर्टेड दवा पर IGST नहीं लगेगा.