शिमला. कोटखाई केस मामले में गिरफ्तार आरोपी सूरज की थाने में हत्या मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार पुलिस एसआईटी के निलंबित आईजी, डीएसपी समेत 8 पुलिस वालों को मंगलवार को जिला अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इससे पहले जिला अदालत ने बीती 20 सितंबर को एसआईटी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जोकि 3 अक्टूबर (मंगलवार) को समाप्त हो गई थी. जिला अदालत ने 3 अक्तूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अदालत में पेश होने का आदेश दिया था.
मंगलवार को सीबीआई ने आईजी जहूर जैदी व डीएसपी मनोज जोशी को छोड़ कर बाकी गिरफ्तार 6 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जिला अदालत में पेश किया.
IG जैदी को छुट्टी तो जोशी का हुआ ऑपरेशन
वहीं एसआईटी प्रमुख आईजी जहूर एच जैदी को आईजीएमसी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्हें 13 सितंबर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था. उन्होंने इसके बाद कान में भी दर्द की बात कही थी. जिसका उपचार करवाया गया है.
अब उन्हें पुलिस अधिकारियों की निगरानी में कंडा जेल भेज दिया है. बता दें कि सीबाआई द्वारा गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी भी कंडा जेल में ही हैं.
कुछ दिन तक डॉक्टरों की देखरेख में रहेंगे डीएसपी जोशी
वहीं, जैदी के बाद आईजीएमसी में भर्ती डीएसपी मनोज जोशी का भी ऑपरेशन हो गया है. उन्हें हार्निया की शिकायत थी. इसी के चलते उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन तक डीएसपी मनोज जोशी डॉक्टरों की देखरेख में रहेंगे. इसके बाद उन्हें भी वापस जेल भेज दिया जाएगा.