शिमला. गुड़िया रेप मर्डर केस में सभी 9 आरोपी पुलिस अधिकारी गुरुवार को कोर्ट में पेश किए गए. कोर्ट ने सभी की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाकर 19 दिसंबर तक कर दी है. मामले की अगली सुनवाई भी इसी दिन होगी. आईजी जहूर जैदी और एसपी समेत एसआईटी के 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस लॉकअप में एक आरोपी सूरज की हत्या में लापरवाही का मामला दर्ज है.
आईजी ने बैंक खाते से आधार लिंक करने को मांगी बेल
गुड़िया रेप और मर्डर केस की सुनवाई कर रही विशेष अदालत से पुलिसकर्मियों को राहत नहीं मिली. आईजी जहूर जैदी ने कोर्ट में अर्जी लगाई कि उन्हें अपने बैंक खाते को आधार लिंक कराना है, इसके लिए उन्हें मोहलत दी जाण्. हालांकि कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया. अदालत ने आईजी जैदी, एसपी डीडब्ल्यू नेगी समेत सभी पुलिसकर्मियों को 19 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए. इसके बाद कड़ी सुरक्षा में सभी को जेल में दाखिल करा दिया गया.
यह भी पढ़ें : गुड़िया कांड : दो अफसरों को सीबीआई ने बनाया सरकारी गवाह, गिरफ्तार पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ीं
स्थापना दिवस पर जेल में पुलिस अधिकारी
शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर गुरुवार को हिमाचल पुलिस का स्थापना दिवस मनाया जा रहा था तो दूसरी तरफ इसी दिन कुछ पुलिस अधिकारियों को जेल भेजा जा रहा था. यह क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ था.
उधर, गुड़िया मामले के इन आरोपी पुलिस अधिकारियों का केस लड़ने के लिए कोई भी वकील सामने नहीं आ रहा है, जिसके चलते अदालत में उन्होंने अपना पक्ष खुद ही रखा.
याद रहे कि बार एसोसिएशन ने गुड़िया मामले के दोषियों का केस लड़ने से इनकार किया था.