शिमला. गुड़िया रेप और मर्डर केस में सीबीआई के हाथों गिरफ्तार हुए शिमला के तत्कालीन एसपी डीडब्ल्यू नेगी की रिमांड पूरी हो गई. अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजने के आदेश दिए. इस मामले की सुनवाई अब 23 नवंबर को होनी है.
लॉकअप में आरोपी की हत्या का आरोप
तत्कालीन एसपी नेगी पर गुड़िया मर्डर केस में लापरवाही का आरोप है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सूरज की पुलिस लॉकअप में हत्या हो गई थी. पहले हत्या का आरोप दूसरे आरोपी राजू पर लगा था. सीबीआई की जांच में साफ हुआ कि थानेदार सूरज को अपने साथ कहीं ले गए थे, लौटने के बाद उसकी मौत हो गई.
संबंधित खबर : गुड़िया रेप-मर्डर केस : तत्कालीन एसपी डी. डब्ल्यू. नेगी गिरफ्तार, 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर
मंगलवार को सीबीआई ने एसपी नेगी को विशेष अदालत के सामने पेश कियात्र सीबीआई ने अदालत से नेगी की रिमांड 5 दिन और बढ़ाने की मांग की. मगर अदालत ने प्रार्थना पत्र खारिज करते हुए नेगी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें : गुड़िया रेप मर्डर केस : गुड़िया न्याय मंच ने किया सीबीआई कार्यालय का घेराव
30 नवंबर तक देनी है चार्जशीट
इस मामले में अब तक आईजी जैदी, एसपी, सीओ और थानेदार समेत 9 पुलिस वालों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सीबीआई के लिए मामला चुनौती है क्योंकि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए सीबीआई को 30 नवंबर तक का वक्त दिया है.