शिमला. गुड़िया रेप केस में हाइकोर्ट के आदेशों के अनुसार जांच को लेकर बनाई गई एसआईटी में शामिल सभी जांच अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपने-अपने हलफनामे कोर्ट में दायर कर दिए हैं. इसके बाद कोर्ट की डबल बैंच ने मामले की सुनवाई 6 सितंबर तक टाल दी.
केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट के आदेश के अनुसार पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने अलग-अलग शपथ पत्र दिए. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने एसआईटी में शामिल कुछ अधिकारियों के सहयोग की मांग की है.
ये भी पढ़ें-गुड़िया रेप केस : सबूत के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि हलफनामे में 6 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक की जांच और इस दौरान सामने आए तथ्यों की जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही इस मामले में प्रतिवादी बनाए गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निजी तौर पर अलग-अलग हलफनामे देने होंगे. अब मामला 6 सितंबर के लिए टल गया है.