शिमला. गुड़िया रेप मर्डर केस की सुनवाई अब 23 नवम्बर को होगी. सोमवार को अधिवक्ता के नहीं पहुंंच पाने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो पाई. इस मामले में बचाव पक्ष की तरफ से पैरवी कर रहे वकीलों को बार एसोसिएशन का विरोध भी झेलना पड़ रहा है.
गुड़िया रेप मर्डर में कोटखाई थाने में सूरज की हत्या मामले में हिरासत में चल रहे आईजी जैदी समेत 8 पुलिसकर्मियों के वॉयस सैंपल लेने के लिए सीबीआई ने शिमला सीजेएम कोर्ट में अर्जी लगाई थी. इस पर सोमवार को भी सुनवाई नहीं हो पाई. इस पर भी 23 नवंबर को सुनवाई होगी.
जानकारी के मुताबिक बचाव पक्ष के वकील जिला अदालत नहीं आ पाए जिसकी वजह से सुनवाई अगली तिथि तक टाल दी गई है. वॉयस सैंपल की सीबीआई मांग पर दोनों पक्षों के बीच बहस होनी है लेकिन ये दूसरा मौका है जब आईजी जैदी और पुलिस कर्मियों की तरफ से वकील बहस के लिए नहीं पहुंच पाए हैं.