नई दिल्ली. मतदान लोकतंत्र का पर्व होता है. जिसमे प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी होती है. वोट डालने के लिए चुनाव आयोग भी कड़ी मेहनत करके तरह-तरह के कैंपेन चलाता है, ताकि कोई भी मतदाता इससे महरूम न रह सके.
गुजरात में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. राज्य के गिर सोमनाथ जिले के बानेज गांव में सिर्फ एक वोटर के लिए पोलिंग बूथ बनाया गया है.
आखिर क्यों हैं एक ही मतदाता
दरअसल, बानेज गुजरात की शान कहे जाने वाले गिर सेंचुरी में घने जंगलों के बीच बसा है, जहां बब्बर शेर पाए जाते हैं. यही वजह है कि यहां किसी को भी रहने की इजाजत नहीं है. लेकिन बानेज गांव के एकमात्र मतदाता महंत भारतदास गुरु दर्शन दास पिछले कई वर्षों से यहां रह रहे हैं. वह महादेव मंदिर के पुजारी होने के कारण यहीं रहते हैं और मंदिर की देखरेख करते हैं.
एक मतदाता के लिए आती है टीम
चुनाव आयोग इस एक मतदाता के लिए बाकायदा पोलिंग बूथ बनाकर मतदान करने की सुविधा देता है. मतदान अधिकार मतदान के एक दिन पहले वन विभाग के कमरे में ठहरते हैं, जोकि मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. इसके बाद वह अगले दिन इसी कमरे को पोलिंग बूथ बना दिया जाता है और पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ जवान की निगरानी में मतदान संपन्न होता है.
‘गर्व होता है’
चुनाव आयोग की इस पहल से महंत भारतदास काफी उत्साहित नजर आते हैं. वह कहते हैं कि एक वोट के लिए चुनाव आयोग की इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने से गर्व होता है. मैं चाहता हूं कि पूरे देश में चुनावों के दौरान 100 फीसदी मतदान हो.