नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया. 89 सीटों के प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद होने के बाद दोनों मुख्य पार्टियों- कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी अपनी जीत के दावे किये. भाजपा के लोगों का कहना था की पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार मत प्रतिशत का थोड़ा कम रह जाना दर्शाता है कि विपक्ष वोटरों में कोई उत्साह नहीं जगा पाया और इसीलिए मौजूदा सरकार फिर से वापसी करेगी. वहीं कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया की भाजपा के मतदाता वोट देने ही नहीं निकले इसलिए मत प्रतिशत के कम रहने का फायदा उनकी पार्टी को ही मिलेगा.
14 दिसंबर को गुजरात की 93 सीटों पर वोट डाले जायेंगे
बहरहाल, पहले चरण की समाप्ति के बाद सभी पार्टियों ने अपने संसाधन और कार्यकर्ता दूसरे दौर के चुनाव के लिए झोंक दिए हैं. 14 दिसम्बर को होने वाले चुनावों में उत्तर और मध्य गुजरात की 93 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. चूँकि प्रचार के लिए अब सिर्फ तीन ही दिन बचे हैं इसलिए कांग्रेस-भाजपा और अन्य दल पूरे जोर शोर से प्रचार में उतरे हुए हैं. रविवार का दिन काफी गहमा गहमी भरा रहा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने दिन के प्रचार की शुरुवात मध्य गुजरात के खेडा जिले के डाकोर स्थित रणछोड़जी मंदिर में दर्शन से की. उसके बाद डाकोर में ही एक सभा को संबोधित करने के बाद वो अरवल्ली जिले के श्यामलाजी मंदिर में दर्शन करने गए. दर्शन के बाद राहुल गाँधी ने श्यामलाजी में ही एक सभा को संबोधित किया. उसके बाद उनका कार्यक्रम बनासकांठा जिले की देवधर और गांधीनगर जिले की कलोल विधानसभा सीटों पर सभाओं को संबोधित करने का है.
![गुजरात चुनाव 2017: जीत के दावों के बीच दोनों पार्टियों ने तेज किया दूसरे चरण का प्रचार](https://www.panchayattimes.com/wp-content/uploads/2017/12/24993432_396596154108112_5782156938698348667_n-300x215.jpg)
जारी रहा पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार के प्रचार की शुरुवात बनासकांठा जिले की पालनपुर सीट पर एक रैली को संबोधित करने से की और उसके बाद वे अहमदाबाद की सानंद विधानसभा सीट पर एक सभा में भाषण देने पहुँचे. इसके बाद उनका कार्यक्रम कलोल और वड़ोदरा की चुनावी सभाओं को संबोधित करने का है. उधर दोनों पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला रविवार को भी बदस्तूर चलता रहा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के निष्काषित नेता मणिशंकर अय्यर पर हमला तेज करते हुए पाकिस्तान के हाई कमिश्नर के साथ उनकी गुप्त मुलाक़ात पर सवाल उठाया, और आरोप लगाया कि पाकिस्तान सेना के उच्च अधिकारी कांग्रेस सांसद अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनवाना चाहते हैं. वहीं राहुल गांधी ने अपने भाषणों में लोगों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री के बारे में शालीनता से बात करें, लेकिन साथ ही साथ उन्हें सत्ता से बाहर भी करें. 14 दिसंबर को होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद मतगणना और नतीजों की घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी.