नई दिल्ली. मंगलवार को एसपी पद से इस्तीफा देने वाले पीसी बरांडा को बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. पूर्व आईपीएस अधिकारी को अरावली जिले की भिलोड़ा सीट से टिकट मिला है.
संबंधित खबर: एसपी पीसी बरांडा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, लड़ेंगे गुजरात विधानसभा चुनाव
शुक्रवार को बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 70 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की, जिसमे बरांडा को भी टिकट मिल गया. बरांडा ने कुछ समय पहले ही राजनीति में इच्छा जाहिर की थी और अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया था. जिसे राज्य सरकार ने मंजूर भी कर लिया था.
भिलोड़ा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अनिल जोशिआरा चुनाव जीते थे. साल 2012 में बीजेपी की सरकार बनने के बावजूद इस सीट पर बीजेपी का जादू नहीं चला था. अब इस बार बीजेपी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी पर दांव खेला है.
कांग्रेस से आए 5 नेताओं को टिकट
गुजरात में चुनावी खीचतान जारी है. मतदान से पहले जोड़तोड़ की राजनीति भी खूब चल रही है. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से भाजपा का दामन थामने वाले 5 नेताओं को टिकट दिया है. हालांकि गुरुवार को हुई बीजेपी की बैठक में इस बात को लेकर विरोध भी हुआ था. पार्टी के कई नेता कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं को टिकट देने का विरोध कर रहे थे.
वहीं इसके अलावा बीजेपी ने 15 पाटीदार, 8 ठाकोर, 6 कोली और 6 क्षत्रीय समेत 4 महिलाओं को भी टिकट दिया है.