नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे पहले चरण के मतदान में ईवीएम में गड़बड़ी की खबर आई है. मतदान के दौरान सूरत के 70 ईवीएम के खराब होने की बात सामने आई है. इनमें से कुछ ईवीएम को तुरंत को बदल दिया दिया गया है.
वहीं कांग्रेस ने ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि ईवीएम को वाई-फाई से जोड़ा जा रहा है. ईवीएम में गड़बड़ी की खबर के बाद चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद एक टीम पोरबंदर के लिए रवाना हो गई है.