नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं चुनावी माहौल वैसे-वैसे गरमाता जा रहा है. सभी पार्टियों के चुनावी प्रचार जोरों पर है. कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी नई रणनीति के तहत चुनाव प्रचार शुरु कर दिये हैं. कांग्रेस नई रणनीति के अंतर्गत एक करोड़ घरों में सीधे पहुंच कर डोर-टू-डोर जन संपर्क करेगी.
घर-घर पहुंच, जान रही समस्या
इस अभियान में प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी, प्रदेश प्रभारी और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद थे. दोनों ही नेताओं ने अहमदाबाद के नारायणपुरा में घर-घर जा कर जनसंपर्क किया. नारायणपुरा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का विधानसभा क्षेत्र था.
जनसंपर्क के दौरान अशोक गहलोत ने बताया कि लोगों के अंदर प्रदेश सरकार के लिये गुस्सा भरा है इसके चलते इस बार लोग कांग्रेस के पक्ष में वोट देंगे. वहीं प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि हम घर-घर जा कर लोगों से मिल रहे हैं, उनकी समस्या जान रहे हैं. जिससे हम इन समस्याओं को अपने दृष्टि पत्र में शामिल करेंगे.
कई बड़े चेहरे शामिल
इस जनसंपर्क में कई बड़े चेहरे शामिल होंगे. बुधवार को सचिन पायलट सूरत और राजकोट में शिरकत करेंगे जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 नवंबर को अहमदाबाद और वडोदरा मेंं कार्यक्रम में भाग लेंगे.
बीजेपी के तर्ज पर कांग्रेस
कांग्रेस की यह नई जनसंपर्क रणनीति बीजेपी के तर्ज पर चल रहीं है. जिस तरह बीजेपी का डोर-टु-डोर जनसंपर्क चला था ठीक उसी तरह कांग्रेस भी कर रही हैं. कांग्रेस इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. हर तरीके से प्रचार-प्रसार में लग गई है.