नई दिल्ली. पाटीदार और कांग्रेस के बीच आरक्षण को लेकर बात बन गई है. आरक्षण पर सहमति न बन पाने के कारण कई बार मनमुटाव भी देखने को मिला. लेकिन रविवार को कांग्रेस और पाटीदारों के बीच हुई बैठक में तस्वीर साफ हो गई है. बैठक में आरक्षण की डिमांड पर चर्चा की गई.
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने बताया कि पाटीदारों के साथ जो सहमति होनी थी वह हो गई है. सोमवार को हार्दिक पटेल खुद इसका ऐलान करेंगे. इसके अलावा सोलंकी ने यह भी स्पष्ट किया कि अल्पेश, जिग्नेश और हार्दिक में से किसी ने भी टिकट की डिमांड नही रखी है.
इसके अलावा बैठक के बाद पाटीदार नेता दिनेश बामनिया ने बताया कि मीटिंग में आरक्षण पर कांग्रेस के फार्मूले पर सहमति बन गई है. उन्होंने कहा कि सोमवार को हार्दिक राजकोट में होने वाली जनसभा में इसकी घोषणा करेंगे.