नई दिल्ली. गुजरात चुनाव में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति ने कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कांग्रेस अपना रुख साफ नहीं करती है तो उसकी स्थिति बीजेपी जैसी हो सकती है.
शुक्रवार को चुनाव में पाटीदार नेताओं को टिकट और पाटीदार आरक्षण को लेकर कांग्रेस और ‘पास’ के बीच बैठक होनी थी. लेकिन कांग्रेस द्वारा कथित रूप से नजरअंदाज किए जाने पर नाराज पटेल नेताओं ने कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
पाटीदार नेताओं का मानना है कि कांग्रेस ने नजरअंदाज कर उनकी बेइज्जती की है. पाटीदार समिति के प्रतिनिधि दिनेश बम्भाणिया ने कहा ‘कांग्रेस नेताओं ने दोपहर में हमे कोटा मुद्दे पर बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया था. हम उनका कई घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन उन्होंने हमसे बात तक नहीं की. यहां तक कि पार्टी हाईकमान के साथ बैठक रखने वाले गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने हमारे फोन तक नहीं उठाए. पाटीदार कांग्रेस से धोखा नहीं खा सकते हैं.’
सूत्रों के मुताबिक पाटीदार नेताओं से सीट को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. पाटीदार नेताओं को ज्यादा सीटें चाहिए, यही वजह है कि वह कांग्रेस पर दबाव बना रहे हैं.
हार्दिक का वीडियो
वहीं हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. जिसमे उन्होंने कहा कि पाटीदार समाज को हमेशा राजनीतिक दलों द्वारा ठगा गया है. अब वक्त है कि हम अपने अधिकार की बात करें. उन्होंने युवाओं और महिलाओं समेत पूरे पाटीदार समाज का आह्वान किया.