नई दिल्ली. गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए राहुल गांधी बनासकांठा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. जहां राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि फिल्म की तरह बीजेपी की विकास यात्रा फ्लॉप हो गई है.
राहुल गांधी ने कहा ‘मोदी जी जापान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की बात करते हैं. मोदी जी यह गुजरात का चुनाव है, थोड़ी बात गुजरात की भी कर लो.’
प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया था कि गुजरात चुनावों में पाकिस्तान ने दखल का प्रयास किया है. जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से कहा गया था कि अपने चुनावी बहस में भारत अब पाकिस्तान को घसीटना बंद करे.