नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में पीएम मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर अब इस विवाद में बीजेपी नेता और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिंहा भी कूद पड़े हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर ट्वीट कर निशाना साधा है. शत्रुध्न सिंहा ने लिखा कि नफरत फैलाने वाले बयानों के बजाय विकास की बात होनी चाहिए.
पढ़ें: गुजरात चुनाव: जापान-पाकिस्तान की बात करने वाले मोदी जी गुजरात की बात कर लो- राहुल गांधी
दो भागों में किए गए ट्वीट में शत्रुघ्न सिंहा ने लिखा कि ‘सर नए-नए ट्विस्ट और भरपाई की कोशिश के बजाए, आप उन मुद्दों पर बात करें जिनका आपने विकास मॉडल में वादा किया था. जैसे आवास, विकास, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा. सांप्रदायिकता फैलाने वाले वातावरण को रोकें और स्वस्थ राजनीति और स्वस्थ चुनावों में वापस जाएं. जय हिंद’.
पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में कहा था कि गुजरात चुनाव में पाकिस्तान में दखल का प्रयास किया है.