नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ओर से जारी की गई पहली लिस्ट के बाद पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. पार्टी के कई नेता इस लिस्ट से नाखुश दिखे और इस्तीफा दिया. बगावती तेवर इस तरह है कि अंकलेश्वर विधानसभा सीट पर भाई ने ही अपने भाई के टिकट का विरोध किया.
शुक्रवार को जैसे ही बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की उसके बाद से ही पार्टी में बगावती सुर तेज हो गए. भरुच जिला पंचायत के सदस्य वल्लभ पटेल ने इस्तीफा सौंप दिया है. वह अपने भाई ईश्वर पटेल को टिकट दिए जाने से नाराज थे. दशरथ पुवार ने जिला बीजेपी महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वह विजय पटेल को टिकट दिए जाने से नाराज थे.
इसके अलावा पादरी जिला पंचायत और तहसील पंचायत के नेता कमलेश पटेल ने भी टिकट बंटवारे से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है. वहीं वडोदरा जिला महामंत्री चैतन्य सिंह झाला ने भी पार्टी को इस्तीफा सौंप दिया है. कांग्रेस से बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं को टिकट मिलने से भी पार्टी में भारी नाराजगी है.
अमित शाह जुटे डैमेज कंट्रोल में
टिकट बंटवारे के बाद नाराज नेताओं के इस्तीफे के बाद अमित शाह डैमेज कंट्रोल में लग गए हैं. वह शुक्रवार देर रात तक गुजरात बीजेपी के दफ्तर में मौजूद रहे.