नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को होना है. इससे ठीक एक दिन पहले बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है.
FM Shri @arunjaitley releases Sankalp Patra 2017 for Gujarat assembly election. LIVE at https://t.co/xA0onjtQLE #Gujarat4Modi pic.twitter.com/9x1hZUBAVW
— BJP (@BJP4India) December 8, 2017
वित्त मंत्री अरुण जेटली, बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने इस विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है. इस दौरान अरुण जेटली ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार स्थानीय नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई है, शनिवार को गुजरात के नेताओं की तस्वीर के साथ जारी करेंगे.
उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में एवरेज ग्रोथ डबल डिजिट में रही जो कि औसतन 10 फीसदी रही है. बीजेपी के शासन के दौरान यह ग्रोथ रेट बड़ी उपलब्धि है. पूरे विश्व में कोई ऐसी अर्थव्यवस्था नहीं है जिसकी ग्रोथ रेट इतनी रही हो.
कांग्रेस पर निशाना
वित्तमंत्री ने कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में कहा कि कांग्रेस ने जो 50 फीसदी से अधिक आरक्षण का किया है वह संवैधानिक दृष्टि से असंभव है. जेटली ने कहा कि कांग्रेस का विजन निराधार है, जो संभव नहीं हो सकता है.