नई दिल्ली. गुजरात में दूसरे और आखिरी चरण के मतदान से पहले इंटरव्यू देने पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है. आयोग ने यह नोटिस चुनाव संहिता के उल्लंघन करने पर दिया है. राहुल ने एक गुजराती टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था.
मांगा जवाब
चुनाव आयोग ने इस मामले पर जांच करने का भरोसा जताया था. राहुल गांधी को नोटिस जारी कर 18 दिसंबर शाम 5 बजे तक इसका जवाब मांगा गया है. साथ ही यह भी कहा कि अगर राहुल की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जा सकता है.
इसके अलावा चुनाव आयोग ने गुजरात के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर को निर्देश दिया है कि इंटरव्यू प्रसारित करने वाले टीवी चैनलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए.
बीजेपी ने की थी शिकायत
वोटिंग से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी के इंटरव्यू को बीजेपी ने आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया था. बीजेपी का कहना था कि राहुल गांधी ने मतदान से ठीक पहले वोटरों को कांग्रेस के पक्ष में प्रभावित करने की रणनीति के तहत ये इंटरव्यू दिए.