नई दिल्ली. भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त ए के ज्योति ने आज 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
पहले चरण का चुनाव 89 सीटों के लिये 9 दिसंबर को होगा जबकि दूसरे चरण का चुनाव 93 सीटों के लिये 14 दिसंबर को होगा. जबकि मतगणना की तारीख़ 18 दिसंबर रखी गयी है. मालूम हो कि हिमाचल के विधानसभा चुनावों की मतगणना भी उसी दिन होगी. चुनावी घोषणा के साथ ही गुजरात में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है.
गौरतलब है कि गुजरात में कुल 182 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रति उम्मीदवार के खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये रखी गयी है. चुनावों के लिये हर पोलिंग बूथ पर वीवीपैट की सुविधा होगी. सोशल मीडिया और पेड न्यूज़ पर चुनाव आयोग की ख़ास नज़र रहेगी.
दो चरणो में हो रहे इन चुनावों के लिये 102 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गयी है. सभी संवेदनशील पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था होगी. मालूम हो कि मौजूदा गुजरात विधानसभा का सत्र अगले साल की 22 जनवरी को पूरा हो रहा है.