नई दिल्ली. अहमदाबाद जिले की बापूनगर विधानसभा में हार्दिक पटेल के रोड शो पर पथराव हुआ है. रोड शो जब भाजपा के स्थानीय नेता के कार्यालय के पास से आधे से ज्यादा गुजर चुका था, उस वक्त पथराव हुआ.
नारेबाजी को लेकर हुए विवाद में दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. जिसके बाद अब स्थिति नियंत्रण में हैं. हार्दिक पटेल को रोड शो करने के लिए प्रशासन की ओर से इजाजत नहीं दी गई थी. उन्हें महज 4-5 गाड़ियों के साथ ही चुनाव प्रचार करने की अनुमति थी. लेकिन इजाजत न मिलने के बावजूद भी हार्दिक पटेल ने रोड शो किया.