नई दिल्ली. गुजरात के राजकोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दौरा करेंगे. मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच पोस्टर को लेकर ठन गयी है. दोनों कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की स्थिति बन गयी. इसके साथ ही गुजरात के मौजूदा सीएम विजय रुपाणी के घर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने घेराव करने की कोशिश की. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस भी हो गयी.
इसलिए विवाद हुआ
बता दें राजकोट पश्चिमी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रनील राज्यगुरु हैं, वह गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार माने जाते हैं. आरोप है कि यहां के कनैया चौक पर कांग्रेस उम्मीदवार के पोस्टर लगे थे, जिन्हें हटाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने पोस्टर लगा दिए. इस पर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद चल रहा था. आरोप है कि इस खींचतान के बीच शनिवार रात कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राज्यगुरु के भाई के साथ बीजेपी समर्थकों ने मारपीट की.
भाई पर हमले के बाद कांग्रेस उम्मीदवार तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. कांग्रेस उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री के घर भी पहुंच गए. हालात बेहद तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बाद में पुलिस ने इंद्रनील समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
राज्यगुरु के भाई दिव्यनील राज्यगुरु पर 20 अज्ञात लोगों द्वारा हमला करने का आरोप है. फिलहाल दिव्यनील अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है