नई दिल्ली. शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग में खेले गए मैच में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने पुणेरी पल्टन को 44-20 से करारी शिकस्त दी. छत्रपति शिवाजी कॉम्प्लेक्स में खेले गए घरेलू मैच में पुणे को हार का सामना करना पड़ा. गुजरात की ओर से सुकेश हेगड़े ने 15 अंक हासिल किये तो वहीं पुणे के सुरेश कुमार ने 6 अंक जुटाए.
हालाँकि पहले हाफ़ में जब गुजरात की टीम आगे बढ़ रही थी तो पुणे की तरफ़ से सुपर टेकल कर बराबरी की कोशिश की गई, लेकिन उसके बाद वह पिछड़ती ही गई. पहले हाफ़ की समाप्ति के बाद पुणे की टीम 7-17 अंको से पीछे थी. जिसमे गुजरात टेकल, रेड और ऑल आउट सभी में आगे था.
वहीं दूसरे हाफ़ में गुजरात लगातार बढ़त बनाता गया और मैच में आसानी से जीत दर्ज की.
बंगाल वॉरियर्स की जीत
दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तमिल तलाइवाज़ को 34-30 से हरा दिया. यह मुक़ाबला शुरुआत से ही रोमांचक रहा. मैच के शुरुआत से ही दोनों टीम बराबरी पर चल रही थी. लेकिन पहले हाफ़ की समाप्ति से कुछ मिनट पहले ही बंगाल ने 18-14 से बढ़त बना ली. जिसमे 5 टेकल पॉइंट और 2 ऑल आउट शामिल थे.
इसके बाद दूसरे हाफ़ में बंगाल ने बढ़त को बनाए रखा. मैच समाप्ति से कुछ देर पहले बंगाल ने तमिल को ऑल आउट कर बढ़त में इज़ाफा किया. जिसके बाद तमिल तलाइवाज़ ने भी वापसी करने की पूरी कोशिश की लेकिन फिर भी 4 अंक से पिछड़ गई. मैच में मनिंदर सिंह ने 12 अंक हासिल किए.