सोलन. चुनावी साल में कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के लिए अब कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आज कल हिमाचल का दौरा कर घोषणाओं का दौर शुरू कर चुके है. आज मुख्यमंत्री ने सोलन का दौरा किया. जहाँ वह सोलन वासियों को लगातार करोड़ों रूपये की सौगातें बांटने में लगे है. क्यारीघाट पहुंचने पर मुख्यमंत्री का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने सम्मेलन केंद्र की नींव रखी. इस सम्मेलन केंद्र में 35 कमरे बनेंगे, इस परिसर में तकरीबन 150 गाड़ियों की पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा. जिन पर करीब 25 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे.
वीरभद्र का अमित शाह पर पलटवार
यहां मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा रैली में उन्हें भ्रष्ट मुख्यमंत्री कहने पर पलटवार करते हुए कहा कि सारा गुजरात अमित शाह की छवि से भली भाँति परिचित है. वह उनका काला चिठ्ठा खोलकर भाजपा की तरह ओछी राजनीति नहीं करना चाहते है. इसलिए वह आने वाले चुनावों में जीत कर भाजपा की बात का मुंह तोड़ जवाब देंगे.